नई दिल्ली: बॉलीवुड से होकर सियासी गलियारों में पहुंची मी टू कैंपेन की आग अब क्रिकेट की दुनिया में भी फैल रही है. इस कड़ी में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. डिस्कवरी चैनल में राहुल जौहरी के साथ काम करने वाली एक महिला ने राहुल जौहरी के खिलाफ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि पीड़ित महिला कौन है. दरअसल पीड़ित महिला अपनी पहचान जाहिर करने की इच्छुक नहीं है, ऐसे में एक अन्य महिला ने पीड़ित महिला की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर एक अन्य महिला ने इस घटना का उल्लेख किया है.
बता दें कि साल 2016 में बीसीसीआई में आने से पहले जौहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसिफिक के कार्यकारी उपाध्यक्ष थे. उन पर महिला को नौकरी देने के बदले फायदा उठाने के इल्जाम लगाए हैं. महिला लेखक हरनिद्ध कौर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ स्क्रीनशॉट्स जारी किए हैं जिनमें पीड़ित महिला की आपबीती लिखी है. लेखिका हरनिद्ध कौर ने मीडिया से भी प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है. यह भी पढ़ें- मुंबई: शिवसेना विधायक पर तलवार से हुआ हमला, बाल-बाल बचे
राहुल जौहरी जून 2016 में बीसीसीआई के सीईओ बने थे. बीसीसीआई से पहले राहुल जौहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया-पैसिफिक में भी बड़े ओहदे पर रह चुके हैं.
बता दें कि साल 2013 में राहुल जौहरी को ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री द्वारा सीईओ ऑफ द ईअर के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. वहीं साल 2012 में मीडिया प्रोफेशनल ऑफ द ईअर के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. इसके साथ ही राहुल जौहरी साल 2017 में टॉप 10 स्पोर्ट्स बिजनेस एक्जीक्यूटिव में से एक चुने गए थे.