Lav Agarwal Tests Positive For COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना वायरस की चपेट में आम आदमी से लेकर नेता और अभिनेता भी आ रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी, डॉक्टर और सरकारी अधिकारी भी इससे अछूते नहीं है. इसी कड़ी में अब यह खबर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव (Union Health Ministry Joint Secretary) लव अग्रवाल (Lav Agarwal) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. लव अग्रवाल ने खुद ट्वीट कर के इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने अपने ट्वीट कर के कहा है कि मेरी पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैं होम आइसोलेशन में हूं, आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी कोरोना टेस्ट करा ले.

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना वायरस की चपेट में आम आदमी से लेकर नेता और अभिनेता भी आ रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी, डॉक्टर और सरकारी अधिकारी भी इससे अछूते नहीं है. इसी कड़ी में अब यह खबर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव (Union Health Ministry Joint Secretary) लव अग्रवाल (Lav Agarwal) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. लव अग्रवाल ने खुद ट्वीट कर के इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने अपने ट्वीट कर के कहा है कि मेरी पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैं होम आइसोलेशन में हूं, आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी कोरोना टेस्ट करा ले.

बता दें कि जब देश में कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ है, तो उस समय तब से जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के वक्त ब्रीफिंग में हिस्सा लेकर उससे जुड़ी सारी जानकारी मीडिया से साझा किया करते थे. इस दौरान लव अग्रवाल इस दौरान एक जाने-पहचाने अधिकारी बन गए. यह भी पढ़ें:- Amit Shah Tests Negative for COVID-19: गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव, खुद ट्वीट कर कही ये बात.

लव अग्रवाल का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि दिल्ली में अभी तक कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या लगभग डेढ़ लाख पहुंच चुकी है. कोरोना संक्रमितों में से 41 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दिल्ली में 90 फीसदी कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ भी हुए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, दिल्ली में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है. दिल्ली में सभी पैरामीटर्स अच्छे हैं.औसत मौतें भी कम हो रही हैं.

Share Now

\