गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव Corona Negative) आया है. गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट कर कहा कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा. अमित शाह ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.अमित शाह ने दो अगस्त रविवार के दिन ट्वीट कर कहा था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा था, "कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.
ANI का ट्वीट:-
Home Minister Amit Shah tests negative for #COVID19. pic.twitter.com/0ENSwRUqRh
— ANI (@ANI) August 14, 2020
जिसके बाद अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इलाज के दौरान भी अमित शाह अपना करते रहे. जिसकी जानकारी उन्होंने एक बार फिर से ट्वीट कर के दी. गौरतलब हो कि कोरोना वायरस की चपेट में कई बीजेपी के नेता अब तक आ चुके हैं. वहीं आम से लेकर खास तक हर तबका कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है.