Union Budget 2022 Live Streaming: बजट में जनता के लिए क्या है खास? यहां देखें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण लाइव

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करेंगी. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करेंगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credit : ANI)

नई दिल्ली:  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करेंगी. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करेंगी. आम तौर पर बजट भाषण लगभग दो घंटे का होता है. 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2022 की प्रस्तुति के लिए लोकसभा की बैठक होगी. कोरोना कहर से चरमराई अर्थव्यवस्था के बीच ये आम बजट बहुत महत्वपूर्ण होगा. सभी सेक्टर के लोग इस बजट से उम्मीदें लगाए बैठे हैं. Economic Survey 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वे, 8-8.5 फीसदी रह सकती है GDP ग्रोथ. 

Budget 2022: तारीख और समय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी. कोरोना वायरस महामारी के बीच पेश किया जाने वाला यह दूसरा केंद्रीय बजट है. उद्योगों, स्टार्टअप्स से लेकर भारत के आम आदमी तक सभी को उम्मीद है. बजट भाषण 1.30 घंटे से 2 घंटे तक चल सकता है. बजट में इस बार आम जनता के लिए क्या है इसका इंतजार सभी को है.

कहां देख सकेंगे लाइव बजट

बजट 2022 को लाइव (Budget 2022 Live) आप संसद टीवी पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप DD न्यूज पर भी लाइव बजट देख सकते हैं. बजट प्रेजेंटेशन को आप सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे कि यूट्यूब और ट्विटर पर भी देख सकते हैं.

दूरदर्शन पर देखें लाइव

आर्थिक सर्वेक्षण

सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2022-23 की चुनौतियों का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.

आर्थिक समीक्षा में मार्च, 2023 में समाप्त होने वाले अगले वित्त वर्ष में 8-8.5 फीसदी की ग्रोथ रहने का अनुमान जाहिर किया गया है. आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत की कुल खपत में वित्त वर्ष 2022 में 7 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है, जिसमें सरकारी खपत का सबसे बड़ा योगदान है.

Share Now

\