Budget Session 2021: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2021 को बजट पेश करने जा रही हैं. बजट सत्र से पहले पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. बैठक में विपक्ष के लगभग सभी नेता शामिल हुए. बैठक में शामिल नेताओं ने सरकार से मांग किया कि बजट सत्र के दौरान तीनो कृषि कानूनों पर चर्चा के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा हो. विपक्ष की इस मांग को सरकार ने मांग ली है. जो अब बजट सत्र के दौरान कृषि कानूनों के अलावा अन्य मुद्दों भी चर्चा होगी.
मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Pralhad Joshi ने मीडिया के बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई, लगभग सब पार्टियों ने बैठक में हिस्सा लिया. विपक्ष ने मांग की है कि लोकसभा में बिल के अलावा चर्चा हो और सरकार इसके लिए सहमत है. विपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा की मांग की है इसके लिए भी हम सहमत हैं. यह भी पढ़े: Budget 2021: मोदी सरकार के बजट से सभी को काफी उम्मीदें, इन चीजों को लेकर वित्त मंत्री कर सकती हैं बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक हुई, लगभग सब पार्टियों ने बैठक में हिस्सा लिया। विपक्ष ने मांग की है कि लोकसभा में बिल के अलावा चर्चा हो और सरकार इसके लिए सहमत है। विपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा की मांग की है इसके लिए भी हम सहमत हैंः प्रह्लाद जोशी pic.twitter.com/JVN6cw4s0I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2021
वहीं सर्वदलीय नेताओं के बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जो प्रस्ताव दिया था, हम उस पर चर्चा के लिए तैयार है. पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा किसान और सरकार के बीच बातचीत का रास्ता हमेशा खुला है. मैं नरेंद्र तोमर की बात दोहारना चाहूंगा. भले ही सरकार और किसान आम सहमति पर नहीं पहुंचे हैं. लेकिन हम किसानों के सामनेे विकल्प रख रहे हैं. वो इस पर चर्चा करें. किसानों और मेरे बीच बस एक कॉल की दूरी है.