भारत में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को लेकर एक चौंकाने वाला ट्रेंड सामने आया है. जहां सभी की नजरें बड़े महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु पर थीं, वहीं तमिलनाडु का एक छोटा शहर कांचीपुरम अब इस ट्रेंड का नया केंद्र बन गया है. आइए जानते हैं कैसे एक मंदिरों और रेशमी साड़ियों के लिए प्रसिद्ध यह शहर अब देश का नंबर-1 अफेयर हब बन गया है.
एशली मैडिसन (Ashley Madison) नामक एक ग्लोबल डेटिंग प्लेटफॉर्म, जो शादीशुदा लोगों के बीच गुप्त संबंधों को बढ़ावा देता है, इसने अपने जून 2025 के आंकड़ों में बताया कि कांचीपुरम 2024 में 17वें स्थान पर था और अब यह सीधे पहले नंबर पर पहुंच गया है. यह ट्रेंड केवल इस एक शहर तक सीमित नहीं है, बल्कि छोटे शहरों में अफेयर्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है.
छोटे शहरों में भी खुलकर सामने आ रहे हैं एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्ते
डेटा बताता है कि अब दिल्ली या मुंबई जैसे बड़े शहर ही नहीं, बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ती इंटरनेट पहुंच, डिजिटल गुमनामी और बदलती सामाजिक सोच इसके मुख्य कारण हैं.
दिल्ली-NCR का दबदबा बरकरार, 9 जिले टॉप 20 में
हालांकि कांचीपुरम ने पहला स्थान हासिल किया है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर अब भी बड़ी तादाद में प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है. एशली मैडिसन की टॉप 20 सूची में NCR के 9 जिले शामिल हैं:
दिल्ली के 6 जिले: सेंट्रल, साउथ वेस्ट, ईस्ट, साउथ, वेस्ट, और नॉर्थ वेस्ट
NCR के 3 शहर: गुरुग्राम, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर), और गाजियाबाद
सेंट्रल दिल्ली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहा.
मुंबई लिस्ट में पीछे
इस बार हैरानी की बात यह रही कि मुंबई इस लिस्ट के टॉप 20 में नहीं है. वहीं दूसरी ओर जयपुर, चंडीगढ़, कामरूप (असम) और रायगढ़ (छत्तीसगढ़) जैसे शहरों ने सूची में मजबूत एंट्री की है. इससे साफ है कि डिजिटल रिश्तों का जाल अब पूरे भारत में फैल रहा है.
Ashley Madison के अनुसार यह रैंकिंग केवल नए यूजर्स की संख्या पर आधारित नहीं है. इसमें यूजर की एक्टिविटी और इंटरैक्शन को भी गिना गया है. यानी कौन कितनी बार लॉगइन कर रहा है, बातचीत कर रहा है और एक्टिव है. इन सबका असर रैंकिंग पर होता है.
भारत में बदल रहा है रिश्तों का नजरिया
Ashley Madison के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर पॉल कीबल के मुताबिक, "भारत अब पारंपरिक रिश्तों को चुनौती देने वाला अगला बड़ा देश बन रहा है." उनके अनुसार, भारत के 50% से ज्यादा वयस्कों ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने शादी के बाहर संबंध बनाए हैं. यही नहीं, भारत अब प्लेटफॉर्म के छठे सबसे बड़े बाजार के रूप में उभरा है.













QuickLY