Madhya Pradesh: उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर 80 दिनों बाद 28 जून से फिर से खुलेगा
उज्जैन महाकाल मंदिर (Photo Credits: Indore Meri Jaan, 12 Jyotirling of Lord Shiva/ Facebook)

भोपाल, 12 अप्रैल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आने के मद्देनजर प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) को 80 दिन के अंतराल के बाद 28 जून से श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के एक सदस्य ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण मंदिर को इस साल नौ अप्रैल से जनता के लिए बंद कर दिया गया था.

महामारी के चलते मंदिर को अप्रैल 2021 में दूसरी बार बंद करना पड़ा था. मंदिर के सहायक प्रशासक आर के तिवारी ने फोन पर पीटीआई- को बताया, ‘‘जिला आपदा प्रबंधन समिति की शुक्रवार की बैठक में मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने का निर्णय लिया गया. यह भी पढ़ें :बलिया में नौ अंतरराज्यीय गौ तस्कर गिरफ्तार

मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा एक सप्ताह के अंदर इसकी रूपरेखा तय की जाएगी. मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों के तहत सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा.’’