Uber Shuttle सेवा मुंबई में शनिवार से बंद, जानें क्या है वजह और किस पर होगा सबसे ज्यादा असर
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ऑफिस जाने वाले हजारों लोगों को एक बड़ा झटका लगा है. उबर (Uber) की प्रीमियम बस सेवा Uber Shuttle शनिवार से बंद हो रही है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ऑफिस जाने वाले हजारों लोगों को एक बड़ा झटका लगा है. उबर (Uber) की प्रीमियम बस सेवा Uber Shuttle शनिवार से बंद हो रही है. यह फैसला महाराष्ट्र सरकार के परिवहन विभाग द्वारा लिया गया है, क्योंकि उबर ने इस सेवा के लिए जरूरी अनुमति नहीं ली थी. Uber Shuttle पिछले साल से मुंबई में ‘पायलट प्रोजेक्ट’ के तौर पर शुरू की गई थी. लेकिन हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि उबर ने सेवा शुरू करने से पहले कोई आधिकारिक मंजूरी नहीं ली. इसके बाद उन्होंने परिवहन आयुक्त को जांच के आदेश दिए और अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया.
परिवहन विभाग के अनुसार, इन बसों के पास स्टेज कैरिज परमिट नहीं है, जो कि सार्वजनिक परिवहन सेवा चलाने के लिए आवश्यक होता है. यह परमिट मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 72 के अंतर्गत आता है, जिसमें तय रूट, समय और संचालन की शर्तें शामिल होती हैं.
किन लोगों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?
Uber Shuttle सेवा खासकर मुंबई के उपनगरों से ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत थी. यह सेवा मीरा-भायंदर, बोरीवली, कांदिवली, पवई, कल्याण, ठाणे, पनवेल और खारघर जैसे क्षेत्रों से बीकेसी, वर्ली और नरिमन पॉइंट जैसे कॉर्पोरेट हब्स तक लोगों को पहुंचाती थी. अब इस सेवा के बंद होने से हजारों ऑफिस जाने वाले लोग फिर से भीड़भाड़ वाले लोकल ट्रेनों या महंगे कैब विकल्पों पर निर्भर हो जाएंगे.
उबर का क्या कहना है?
उबर ने गुरुवार को पुष्टि की कि शनिवार से शटल सेवा बंद कर दी जाएगी. हालांकि, उबर ने बंद होने की वजह स्पष्ट रूप से नहीं बताई और न ही बताया कि सेवा कब तक बंद रहेगी. कंपनी ने बस ऑपरेटर्स को इस वीकेंड से बसें न चलाने के लिए कह दिया है.
उबर इंडिया एंड साउथ एशिया के अध्यक्ष प्रभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली में यह सेवा लाइसेंस प्राप्त है, और मुंबई में फिलहाल पायलट आधार पर चलाई जा रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी राज्य सरकार के साथ बातचीत कर रही है.
कितनी रूट्स और कितने यूजर्स?
उबर शटल फिलहाल मुंबई में 100 से ज्यादा रूट्स पर करीब 450 से 500 बसों के साथ चल रही थी. इन बसों का किराया 90 रुपये से 250 रुपये के बीच होता था, जो दूरी और समय के अनुसार बदलता था. उबर के मुताबिक, अब तक 4.32 लाख से अधिक यूजर्स ने इसकी सेवा का उपयोग किया था.
उबर ने सरकार के साथ बातचीत शुरू कर दी है और जरूरी दस्तावेजों की प्रक्रिया भी चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही उबर शटल सेवा मुंबई की सड़कों पर फिर से दिखाई दे सकती है.