World's Most Powerful Passport: UAE का पासपोर्ट दुनिया में सबसे शक्तिशाली, देखें भारत-की रैंकिंग, लिस्ट में सबसे नीचे वाले देशों में पाकिस्तान
(Photo : X)

Passport Global Ranking: 2024 के पहले हफ्ते में वैश्विक नागरिकता वित्तीय सलाहकार फर्म आर्टन कैपिटल (Arton Capital) ने 2024 की पहली तिमाही के लिए पासपोर्ट इंडेक्स जारी कर दिए है. UAE पासपोर्ट का मोबिलिटी स्कोर 180 है और यह सबसे शक्तिशाली यात्रा दस्तावेज बन गया है. इस इंडेक्स में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पासपोर्ट को दुनिया में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट मानते हुए पहला स्थान दिया गया है.

संयुक्त अरब अमीरात के पासपोर्ट धारक 130 देशों की यात्रा बिना पूर्व वीजा के कर सकते हैं और 50 देशों में वीजा ऑन अराइवल के साथ जा सकते हैं. यूएई का पासपोर्ट इतना ताकतवर है कि धारक 123 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं. Pakistan Ban Opinion Polls: पाकिस्तान चुनाव निकाय आम चुनावों से पहले ओपिनियन पोल्स पर लगाया प्रतिबंध

गल्फ टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, UAE को दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बताते हुए आर्टन कैपिटल ने कहा कि UAE ने सकारात्मक कूटनीति अपनाई है, जिसके कारण उसका पासपोर्ट इतना शक्तिशाली हुआ है.

इस लिस्ट में  दूसरे नंबर पर जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड्स सहित कई देश हैं, जिनका मोबिलिटी स्कोर 178 है. यानी इन देशों के पासपोर्ट धारक 178 देशों की यात्रा कर सकते हैं. बात करें अगर तीसरे स्थान की तो इस नंबर पर स्वीडन, फिनलैंड, लक्ज़मबर्ग, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड हैं, जिनका मोबिलिटी स्कोर 177 है.

आर्टन कैपिटल पासपोर्ट इंडेक्स में भारत के पासपोर्ट की वैश्विक रैंकिंग 66वें स्थान पर तय की गई है. भारतीय पासपोर्ट का मोबिलिटी स्कोर 77 है यानी पासपोर्ट धारक 77 देशों की यात्रा कर सकते हैं. भारतीय पासपोर्ट धारक 24 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं.

वहीं पाकिस्तान ने इस सूची में नीचे के देशों में अपना स्थान पक्का किया है. पाकिस्तानी पासपोर्ट को 47 मोबिलिटी स्कोर मिले हैं और यह दुनिया का पांचवां सबसे कम शक्तिशाली यात्रा दस्तावेज बन गया है. पाकिस्तानी पासपोर्ट वाले लोग दुनिया के केवल सिर्फ 11 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं.

भारतीय कहां जा सकते हैं बिना वीजा के?

भारतीय पासपोर्ट के साथ आप बिना वीजा के नेपाल, भूटान, मॉरीशस, मालदीव्स जैसे खूबसूरत पड़ोसी देशों की सैर कर सकते हैं. इसके अलावा, थाईलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां तक ​​कि यूरोप के कुछ देशों, जैसे सर्बिया और मोंटेनेग्रो, में भी वीजा-मुक्त प्रवेश का आनंद ले सकते हैं.

वीजा ऑन अराइवल का फायदा उठाएं!

हालांकि वीजा-मुक्त देशों की संख्या सीमित है, भारतीय पासपोर्ट धारक कई अन्य देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसका मतलब है कि आप हवाईअड्डे पर पहुंचने पर ही वीजा प्राप्त कर सकते हैं. इन देशों में तुर्की, जॉर्डन, ओमान, कंबोडिया जैसे आकर्षक स्थल शामिल हैं.