Jharkhand: दर्दनाक हादसा! मिड डे मिल के गर्म टब में गिरी दो बहनें, तड़प-तड़प कर हुई मौत
स्कूल में मिड डे मिल पकाए जाने के दौरान चावल के गर्म पानी (माड़) से भरे टब में गिरने से झुलसी दो बच्चियों ने दम तोड़ दिया.
रांची, 7 दिसंबर: झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत तरहसी प्रखंड के एक सरकारी मिडिल स्कूल में मिड डे मिल पकाए जाने के दौरान चावल के गर्म पानी (माड़) से भरे टब में गिरने से झुलसी दो बच्चियों ने दम तोड़ दिया. दोनों बच्चियां आपस में बहन थीं. इन दोनों को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में दाखिल कराया गया था. मंगलवार की देर शाम छोटी बहन ब्यूटी कुमारी और बुधवार सुबह बड़ी बहन शिबू की मौत हो गई. MP: चोरी के शक में लड़की को जूतों की माला पहनाकर घुमाया, चेहरे पर किया भूत जैसा मेकअप
ये दोनों स्थानीय ग्रामीण परमेश्वर साहू की बेटियां थीं. कुछ घंटे के अंतराल में दोनों बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. बताया गया कि बीते 24 नवंबर को तरहसी प्रखंड की सेलारी पंचायत के छेचानी मध्य विद्यालय में मिड डे मिल बनाए जाने के बाद चावल का गर्म पानी (माड़) खुले टब में रख दिया गया था. इस स्कूल के पास एक आंगनबाड़ी केंद्र भी चलता है. यहां पढ़ने आई दोनों बच्चियां खेलते हुए स्कूल के मैदान के पास पहुंचीं और गर्म माड़ के टब में गिर पड़ीं. दोनों को इलाज के लिए पहले मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स लाया गया था. जिला प्रशासन ने इनके इलाज के लिए 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की थी.
इधर इस घटना के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परमेश्वर साव ने स्कूल की सचिव सह प्रधानाध्यापिका उमा देवी को शो कॉज करते हुए उनके पद से हटा दिया है. मिड डे मिल की संयोजिका शोभा देवी और रसोईया कालो देवी एवं सविता देवी को कार्य मुक्त कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ.