बिहार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत
जहरीली शराब पीने से 2 की मौत (Photo Credits-ANI Twitter)

भभुआ (बिहार), 6 फरवरी : बिहार (Bihar) के कैमूर जिले में संदिग्ध जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि अन्य एक की हालत गंभीर है. उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2016 से ही राज्य की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Sarkar) ने बिहार में शराब की बिक्री एवं उपभोग पर पाबंदी लगा रखी है. कुरसन गांव के निवासी तौहीद ने कहा कि भभुआ पुलिस थाने के अंतर्गत कुरसन गांव में संदिग्ध जहरील शराब पीने के बाद चार लोग बीमार पड़ गए थे.

उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान 42 वर्षीय लालू बिंद और 50 वर्षीय राम केसरी कोहर के तौर पर की गई है, जबकि तीसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, चौथे व्यक्ति धर्मेंद्र कहार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. तौहीद ने बताया कि चार-पांच लोगों ने बृहस्पतिवार शाम को कुरसन गांव में शराब पी थी. यह भी पढ़ें : किसानों का चक्का जाम आज, दिल्ली-NCR में 50 हजार जवान तैनात, छावनी में तब्दील हुआ सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर- देखें तस्वीरें

भभुआ की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुनीता कुमारी ने कहा कि मृतकों के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में वह कुछ स्पष्ट रूप से कह पाएंगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि वे नहीं जानते कि संदिग्ध शराब स्थानीय स्तर पर बनाई गई थी, या बाहर से लाई गई थी.