अंडरगारमेंट्स में छिपाकर सोना ला रहे दो यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 7 फरवरी : सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर दो हवाई यात्रियों को अपने अंडरगारमेंट्स में छिपाकर सोने के पेस्ट की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यात्रियों के पास बरामद सोने के पेस्ट की कीमत 1.95 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

एक वरिष्ठ कस्टम अधिकारी ने कहा कि दोनों यात्री दुबई से आए थे और खुफिया सूचना के आधार पर उन्हें रोक लिया गया. अधिकारी ने कहा, उनके अंडरगारमेंट्स से 4.5 किलो सोने का पेस्ट बरामद किया गया, जिससे 1.95 करोड़ कीमत का 3.85 किलो शुद्ध सोना बरामद हुआ. यह भी पढ़ें : Resignation of Balasaheb Thorat: सीएलपी नेता बालासाहेब थोराट के इस्तीफा देने से कांग्रेस में दरारें बढ़ीं

बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है. उक्त यात्रियों को अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.मामले में आगे की जांच जारी है.