नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के सामने इस समय बड़ी चुनौती है. मंगलवार को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा भी दे दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब रिपोर्ट्स की मानें की मानें तो मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह जल्द ही दो नए मंत्री पदभार संभालेंगे. AAP विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली मंत्रिमंडल में 2 नए मंत्री शामिल किए जाएंगे. Delhi Liquor Policy: क्या है दिल्ली शराब नीति मामला, जिसने Manish Sisodia को CBI के शिकंजे में उतारा.
बता दें कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहले और अब आबकारी केस में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से दिल्ली सरकार हड़कंप मचा हुआ है. जैन जहां 9 महीने से जेल में बंद हैं. वहीं, सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर भेजा गया है. मंगलवार को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा भी दे दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
कैबिनेट में 2 नए मंत्री होंगे शामिल
Two new ministers will be inducted in Delhi Cabinet after resignations are accepted. Work will not be allowed to suffer.
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 28, 2023
मनीष सिसोदिया का इस्तीफा सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके के बाद आया है. सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की उस याचिका में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया जिसमें गिरफ्तारी और सीबीआई के जांच के तरीके पर सवाल उठाया गया था.
एक साथ दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद से सीएम केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि, राजनीति के जानकार इसे भी सीएम केजरीवाल का दांव मान रहे हैं. बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मनीष सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन का मंत्री पद से इस्तीफा करवाना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक नई सोची समझी राजनीतिक चाल है.