Ghaziabad Shocker: गाजियाबाद के नेशनल हाईवे पर दो गुटों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे और लात-घूंसे; सामने आया घटना का VIDEO
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें नेशनल हाईवे-9 पर दो गुट आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं.
Ghaziabad Shocker: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें नेशनल हाईवे-9 पर दो गुट आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जमकर लात-घूंसें और लाठी-डंडे चलाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, यह घटना मसूरी थाना क्षेत्र की है. जहां गलत साइड से आ रही फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़े युवक के पैर से टकरा गई. इस छोटी सी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया.
मामले को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मसूरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस ने इस घटना में शामिल 6 युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद के नेशनल हाईवे पर दो गुटों में मारपीट (वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)
एसीपी मुरादनगर ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ, जब गलत साइड से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने युवक के पैर में टक्कर मार दी. दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर इस तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए. वहीं, कुछ का कहना है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और धैर्य की कमी के कारण इस तरह के विवाद बढ़ते हैं. फिलहाल, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की है.