Ghaziabad Shocker: यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने एक हैरान कर देने वाले सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के बजरिया इलाके में चार होटलों में छापेमारी कर 18 पुरुषों और महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को बजरिया क्षेत्र के विभिन्न होटलों में अवैध देह व्यापार की गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए होटलों पर छापेमारी की गई. इन अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल होटल मालिकों के खिलाफ सराय एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. एसीपी त्रिपाठी ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में मानव तस्करी और अवैध देह व्यापार की समस्या से निपटने के लिए भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
गाजियाबाद पुलिस ने बजरिया स्थित 4 होटलों में की छापेमारी
गाज़ियाबाद
➡पुलिस की टीम ने बजरिया स्थित 4 होटलों पर की छापेमारी
➡9 प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए
➡सभी होटल्स में पुलिस की छानबीन जारी
➡एसीपी और नगर कोतवाल ने की छापेमारी
➡नगर कोतवाली के बजरिया क्षेत्र में हैं सभी होटल#Ghaziabad @ghaziabadpolice pic.twitter.com/LgrMp7NEU7
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 26, 2024
18 पुरुषों और महिलाओं को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा
#Ghaziabad- थाना कोतवाली क्षेत्र के बजरिया में कई होटलों पर एसीपी रितेश त्रिपाठी ने मारी रेड।@Uppolice @ghaziabadpolice @DCPCityGZB pic.twitter.com/JhtvSdCLw9
— विभोर अग्रवाल🇮🇳 (@IVibhorAggarwal) September 26, 2024












QuickLY