Nashik: नदी में गणपति विसर्जित करने गए दो दोस्त वापस लौटे ही नहीं, पानी में डूबने से दोनों की मौत, नाशिक की घटना
गणपति बाप्पा का विसर्जन पुरे धूमधाम के साथ देश भर में संपन्न हुआ. लेकिन इस दौरान कई जगहों पर हादसे भी हुए है. जहांपर कुछ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ऐसा ही एक हादसा नाशिक में सामने आया है. जहांपर गणपति विसर्जन करने गए दो दोस्तों की मौत हो गई.
Nashik: गणपति बाप्पा का विसर्जन पुरे धूमधाम के साथ देश भर में संपन्न हुआ. लेकिन इस दौरान कई जगहों पर हादसे भी हुए है. जहांपर कुछ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ऐसा ही एक हादसा नाशिक में सामने आया है. जहांपर गणपति विसर्जन करने गए दो दोस्तों की मौत हो गई.
नाशिक के पाथर्डी फाटा इलाके में ये घटना हुई है. दोनों दोस्त बाप्पा के विसर्जन के लिए नदी में गए हुए थे, लेकिन नदी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. मृतकों के नाम ओंकार गाडे और स्वयंम मोरे है.बताया जा रहा है की दोनों गहरे दोस्त थे. शाम के समय दोनों गणपति विसर्जन के लिए गए हुए थे. इस दौरान नदी में मौजूद एक गड्डे में ये दोनों गिर गए. ये भी पढ़े :Dhule Shocker: गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा! ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से 3 बच्चों की मौत, धुले के चितोड गांव की घटना
इसकी जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी गई. लेकिन तब तक दोनों की डूबकर मौत हो चुकी थी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. ओंकार शहर के केटीएचएम कॉलेज का तो वही स्वयंम इंजीनियरिंग का विद्यार्थी था. इस हादसे के बाद गांव में शोक पसर गया है. इस घटना के बाद दोनों के परिजनों के घर मातम पसर गया है.