मुंबई में बारिश का कहर जारी है. बारिश की वजह से जगह-जगह पुरानी इमारतों के गिरने की खबरें आ रही हैं. इसी बीच ठाणे (Thane) के कलवा (Kalwa) में सोमवार देर रात घरों के ऊपर पहाड़ का हिस्सा गिर गया. जिसके नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. इलाके में राहत कार्य किया जा रहा है. वहीं मलबे के नीचे दबे सामान को निकाला जा रहा है. घटना के बाद से पहाड़ के आसपास बने घरों में दहशत पैदा हो गई है.
बारिश मुंबई पर लगातार आफत बनकर बरस रही है. मानसून सीजन में कई जगहों से इस तरह से हादसे की खबर सामने आ रही है. मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो रहा है. सड़क से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित है.
Maharashtra: Two dead and one injured after a wall collapsed due to a landslide, late last night in Kalwa, Thane. 19 people have been evacuated by the authorities, so far. pic.twitter.com/Xz4Shv4obm
— ANI (@ANI) July 30, 2019
इससे पहले शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण बदलापुर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. जिसमें महालक्ष्मी एक्सप्रेस कई घंटों तक फंसी रही. यात्रियों को बचाने के लिए NDRF, नेवी और एयरफोर्स ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया था.
मुंबई में मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने मुंबई में आज मुंबई के कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग का मानना है कि कुछ स्थानों पर 'अत्यंत भीषण बारिश' हो सकती है.