मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले के चतेला गांव में दो समुदायों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आलोक शर्मा (Alok Sharma) ने मंगलवार को बताया कि राजकुमार (Rajkumar) और शावैज (Shavaij) के बच्चों के बीच झगड़ा होने के बाद दोनों में बहस हो गई.
इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठियों से हमला किया. पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम दोनों समूहों ने लाठियों से एक दूसरे पर हमला किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि राजकुमार को यहां अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. घायलों का स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) में इलाज चल रहा है. शर्मा ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है.