नोएडा,उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश के नोएडा में आएं दिन मारपीट के वीडियो सामने आते है. अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जहांपर दो कार सवार बीच सड़क पर एक दुसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक़ ये मारपीट का वीडियो थाना क्षेत्र 39 का बताया जा रहा. जहां सेक्टर -18 की तरफ से ग्रेटर नॉएडा आनेवाली सड़क पर दो कार सवारों के बीच में पहले बहस हुई और बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई की दोनों के बीच में हाथापाई हो गई. वीडियो में देख सकते है एक शख्स ने दुसरे की गर्दन पकड़ी है और वो दुसरे को डिवाइडर के नीचे धकेल रहा है. ये भी पढ़े:Video: ग्रेटर नोएडा में दबंगों का आतंक! डिलीवरी बॉय के साथ की जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
नोएडा में बीच सड़क पर मारपीट
दो गाड़ी वालों का आपस में झगड़ा हुआ बीच रोड पर हाथापाई चालू पूरा एक्सप्रेस-वे जाम !!#यूपी के #नोएडा सेक्टर 18 की तरफ से ग्रेटर नोएडा आने वाले रोड का मामला !! #ViralVideo #TrendingNews#Noida pic.twitter.com/R1IwQmAH8r
— Mohd Bilal | ↕️ (@BilalBiswani) October 26, 2024
इन दोनों की मारपीट के कारण पूरा हाईवे जाम हो गया. इसके बाद लोगों ने दोनों को अलग किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक क्लियर किया. पुलिस का कहना है की इस मामले में किसी की शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @BilalBiswani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.











QuickLY