जम्मू-कश्मीर: अखनूर सेक्टर में PAK ने फिर तोडा सीजफायर, BSF के दो जवान शहीद
पाक रेंजर्स ने सीमापार से मोर्टार दागे. भारतीय सुरक्षा बल भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अखनूर सेक्टर के परगवाल बाजार को निशाना बनाया.
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में बीती रात पाकिस्तानी की ओर से गोलाबारी की गई जिसमे BSF के 2 जवान शहीद हो गए. पाकिस्तान की ओर से रविवार देर रात करीब 1 बजकर 15 मिनट पर बिना उकसावे के फायरिंग की गई. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया मगर उसके दो जवान, ASI एसएन यादव और कांस्टेबल वीके पांडे शहीद हो गए. इस फायरिंग में 3 नागरिक घायल हो गए है. पाकिस्तान की ओर से जारी गोलीबारी के चलते अखनूर सेक्टर के परगवाल के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. साथ ही अरनिया और आरएस पुरा बॉर्डर इलाके के स्थानीय लोगों को भी अलर्ट किया गया है.
बता दें कि पाक रेंजर्स ने सीमापार से मोर्टार दागे. भारतीय सुरक्षा बल भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अखनूर सेक्टर के परगवाल बाजार को निशाना बनाया.
ज्ञात हो कि 24 मई को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोडा गया था और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा फायरिंग की थी. इस फायरिंग में एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. मई के महीने में पाक की ओर से हुई फायरिंग मे सात महीने के बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.
वहीं, पिछले मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडरों ने विशेष हॉटलाइन संपर्क के जरिए बातचीत की और सीमा पर लगातार जारी गोलीबारी व दोनों तरफ हताहतों की संख्या बढ़ने के बीच जम्मू एवं कश्मीर में सीमा पर शांति बनाने को लेकर चर्चा की. भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और पाक के मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालात की समीक्षा की थी और उसके बाद दोनों पक्षों ने 15 साल पुराने संघर्ष विराम समझौते को पूरी तरह लागू करने पर सहमति जताई थी. दोनों अधिकारीयों की चर्चा होने के बावजूद पाक की ओर से आज अखनूर सेक्टर में फायरिंग की गई.