Delhi-Two Arrested In Youth's Murder: दक्षिणी दिल्ली में युवक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली, 6 जून: दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक युवक की नृशंस हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी आरोपियों की पहचान देवली गांव निवासी देवराज और आयुष थापा के रूप में हुई है. यह भी पढ़े: Delhi Murder Case: वकील बनना चाहती थी साक्षी, पिता ने बताया साहिल के बारे में बेटी से कभी कुछ नहीं सुना था

राजू पार्क क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय सचिन को सोमवार को मामूली कहासुनी के बाद दोनों आरोपियों ने चाकू मार दिया था उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया चंदन चौधरी, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ने कहा, जांच के दौरान, स्थानीय पुलिस द्वारा अपराध स्थल को संरक्षित किया गया था और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण किया गया था.

घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि जब सचिन को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो उसने कहा कि देवराज और आयुष ने उसे चाकू मारा था आरोपी के कब्जे से खून से सने कपड़े और हथियार बरामद किए गए हैं पूछताछ में पता चला कि आरोपी और मृतक के बीच करीब एक साल पहले हुए विवाद को लेकर पुरानी रंजिश थीडीसीपी ने कहा, सचिन ने आरोपी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.