Madhya Pradesh: एटीएम से लोगों के पैसे निकालने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

जबलपुर (मप्र), 17 अप्रैल : जबलपुर पुलिस ( Jabalpur Police) ने धोखाधड़ी कर विभिन्न एटीएम से लोगों के 92.39 लाख रूपये निकालने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी. नगर पुलिस अधीक्षक (ओमती) आर डी भारद्वाज ने बताया कि शाकिर हुसैन (30) एवं इंजमाम उल हक (24) को धोखाधड़ी (Fraud) कर एटीएम से 92.39 लाख रूपये निकालने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों हरियाणा के नूह जिले के निवासी हैं.

उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन अन्य आरोपी मोहम्म्द हुसैन, अजहरूद्दीन एवं शमीम फरार हैं. वे तीनों भी हरियाणा के रहने वाले हैं. भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 86 एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक चेक बुक, 11,500 रूपये नकद एवं तीन मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. यह भी पढ़ें : Mumbai: श्री हरिलाल भगवती नगरपालिका अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने पर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंधक हरीश कुमार की शिकायत पर की गई है. भारद्वाज ने बताया कि आरोपियों ने इसी साल दो अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच एसबीआई के विभिन्न एटीएम से ये पैसे 134 बार में निकाले थे.