नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि शाम 6 बजे से इसके कुछ यूजर्स को ट्वीट करने में दिक्कतें आ रहीं हैं. सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी ने ट्वीट में बताया, 'आपमें से कुछ यूजर्स को ट्वीट अपलोड करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हम इसपर काम कर रहे हैं जल्द ही आप टाइमलाइन पर वापस आ सकते हैं. COVID-19: हरियाणा में कोई वीकेंड लॉकडाउन नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फेक मैसेज
बता दें कि ट्विटर एक ऑनलाइन न्यूज और सोशल नेटवर्किंग सर्विस है जिसपर यूजर्स ट्वीट के तौर पर अपने पोस्ट व मैसेजेस शेयर करते रहते हैं. ट्विटर यूजर्स अपने ट्वीट विभिन्न डिवाइसेज के अलावा iOS, एंड्रॉयड (Android), ब्लैकबेरी समेत किसी भी वेब ब्राउजर के जरिए आसानी से पोस्ट कर सकते हैं. परेशानियों का सामना करने वाले अधिकतर यूजर्स इस्टर्न टाइम जोन के हैें लेकिन अमेरिका से बाहर के लोगों को भी यह परेशानी हुई.
17 अप्रैल की सुबह 6 बजे भी Tweetdeck डाउन हुआ था और फिर दोपहर 12 बजे भी यह फिर से बंद हो गया है. डाउनडिटेक्टर पर 56 फीसदी यूजर्स ने लॉगिन, 24 फीसदी ने ट्वीट लोड और 19 फीसदी ने ट्वीट न हो पाने की शिकायत की है.
इससे पहले हाल में ही ट्विटर ने एक नए फीचर की टेस्टिंग की थी. इस फीचर के आने के बाद यूजर यूट्यूब के वीडियो ट्विटर पर ही देख सकेंगे. इसके लिए यूट्यूब ऐप को खोलने की जरूरत नहीं होगी और ना ही ट्विटर से बाहर आना पड़ेगा. अभी यूट्यूब वीडियो पर क्लिक करते हैं तो फोन में इंस्टॉल यूट्यूब ऐप ओपन होता है और वहां वीडियो खुलता है.