Turkey Earthquake: राहत और बचाव कार्यों के साथ बड़े स्तर पर मदद कर रहा भारत, तुर्की ने जताया मोदी सरकार का आभार
Mert Erdoğan, businessman from Adana

तुर्की और सीरिया में पिछले हफ्ते आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों का आकंड़ा 40,000 हो गया है. कठिन परिस्थितियों में भारत ने बड़े स्तर पर तुर्की की मदद की है. तुर्की के व्यापारी मर्ट एर्दोआन (Mert Erdoğan) ने मदद के लिए भारत सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा, हमारे संकट में मदद के लिए हम भारत सरकार और उनके लोगों के आभारी हैं. मर्ट एर्दोआन ने कहा कि रिकवरी में समय लगेगा लेकिन हम बेहतर और मजबूत बनकर उभरेंगे. WHO: तुर्की, सीरिया के बीच सीमा पार सहायता वितरण का डब्ल्यूएचओ ने किया आग्रह.

अदाना के व्यापारी मर्ट एर्दोगन ने कहा कि तुर्की में आए भूकंप ने हमारे व्यापार, पर्यटन, भारत से कच्चे माल और मसालों के आयात को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि अभी कोई भी व्यवसाय के बारे में नहीं सोच रहा है, हम जीवित रहने, फलने-फूलने और पीड़ितों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. हम कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

भारत सरकार को कहा शुक्रिया 

गौरतलब है कि पिछले सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने करीब 40,000 लोगों की जान ले ली है. 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के बाद भी कई बड़े झटके आए जिसमें तुर्की के कई शहर जमींदोज हो गए और लोग इमारतों के मलबे में दब गए. तुर्की में राहत और बचाव कार्य के लिए भारत सहित बहुत से देशों ने अपनी रेस्क्यू टीमें भेजी.

भूकंप से प्रभावित तुर्की में भारतीय सेना और NDRF की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है. तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है जिसमें भारत एक बड़ी भूमिका निभा रहा है. भारतीय सेना भूकंप प्रभावित इलाकों में फील्ड हॉस्पिटल बनाने के साथ-साथ अन्य तरीकों से भी मदद कर रही है.

भारत की तरफ से 10 फरवरी को तुर्की और सीरिया दोनों के लिए बड़ी मात्रा में राहत सामग्री की व्यवस्था की गई थी. भारत ने तुर्की में 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत 6 विमानों से राहत सामग्री, 30 बिस्तरों वाला मोबाइल अस्पताल, मेडिकल सामग्री सहित सभी जरूरी सामान पहुंचाए हैं.