TTE Urination Case: रेल मंत्रलाय का एक्शन, महिला यात्री पर पेशाब करने वाला टीटीई नौकरी से बर्खास्त
Accused TTE (Photo Credit ANI)

नई दिल्ली, 14 मार्च: ट्रेन में महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोपी टीटीई को रेलवे ने बर्खास्त कर दिया. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके निर्देश दिए. अपने सह यात्रियों पर पेशाब करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में भी रविवार को रात ये घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस की है. जहां एक यात्री अपनी पत्नी के साथ ए1 कोच में सफर कर रहे थे.रविवार रात 12 बजे के करीब टीटीई मुन्ना कुमार ने उनकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया. इस दौरान महिला अपनी सीट पर सो रही थी.  तभी बिहार के मुन्ना कुमार ने यह हरकत की. शिकायतकर्ता राजेश कुमार की पत्नी ने शोर मचाया.  पूरी बोगी के यात्री जुट गए और उसे पीट दिया. राजेश कुमार भी रेल कर्मचारी हैं.

आरोप टीटीई मुन्ना कुमार उस वक्त नशे में धुत्त था। साथ ही आरोपी सफर के दौरान छुट्टी पर चल रहा था। इस मामले में लखनऊ जीआरपी ने आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को रेलवे ने बेहद गंभीरता से लिया है और आरोपी टीटीई को नौकरी से निकाल दिया गया है। आरोपी मुन्ना कुमार डिप्यूटी सीटीआई था. यह भी पढ़े: Air India Urination Case: एयर इंडिया विमान में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को मिली जमानत, 6 जनवरी को हुआ था गिरफ्तार

बता दें कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले साल दिसंबर में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक शख्स ने महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। एक अन्य मामले में अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में एक यात्री ने नशे में पुरुष सह यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था.

वहीं रेल कर्मचारियों के शराब पीकर यात्रियों को परेशान करने का एक अन्य मामला भी मंगलवार को ही सामने आया है। 15705 चंपारण हमसफर जो मगंलवार सुबह कटिहार से दिल्ली पहुंची। उस ट्रेन में भी बी-1 कोच अटेंडेंट ने शराब के नशे में यात्रियों से बदसलूकी की. लेकिन शिकायत के बाद भी कंट्रोल रूम की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। यात्रियों के अनुसार रात तक वह अटेंडे कोच में बेडिंग रोल बांट रहा था और सुबह नशे में धुत कर्मचारी यात्रियों को परेशान कर रहा था, उनसे बदतमीजी कर रहा था। इतना ही नहीं उस अटेंडे ने अपने जानकार रिश्तेदारों को बिना टिकट के रिजर्व सीट पर जोर जबरदस्ती कर यात्रा भी करवाई.