हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा- अब हम भी ला सकते कश्मीरी बहू, जानिए पूरा सच

खट्टर ने कहा है कि अब हम भी शादी के लिए कश्मीरी लड़की ला सकते हैं. एक कार्यक्रम में खट्टर ने कहा, 'हमारे मंत्री ओपी धनखड़ अक्सर कहते हैं कि वह बिहार से 'बहू' लाएंगे. इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम लोग कश्मीर से बहू लाएंगे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits: IANS)

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) से मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्रशासित प्रदेश बनाए गए हैं. 370 के हटाए जाने को लेकर सियासी गहमा-गहमी जारी है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर अलग-अलग मीम वायरल हो रहे हैं. वायरल मीम्स में कश्मीर में जमीन खरीदने व्यापार करने जैसी अलग-अलग बातों का जिक्र है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर (Manohar Lal Khattar) ने एक बयान दिया है. खट्टर ने कहा कि आर्टिकल 370 निरस्त होने से कश्मीर से लड़कियों को शादी के लिए लाया सकता है.

खट्टर के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है. लेकिन इससे पहले अब आपको सीएम खट्टर का वो पूरा बयान सुनना चाहिए जिसपर इतना बवाल हो रहा है. दरअसल एक कार्यक्रम में खट्टरहरियाणा के लिंग अनुपात की बात कर रहे थे. उन्होंने वीडियो में कहा है कि, "मोदी सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया, लिंग अनुपात में हमारे हरियाणा का नाम बदनाम था. हरियाणा में लड़के-लड़कियों की संख्या 1000-850 थी, अब अनुपात 1000 लड़कों के पीछे लड़कियों की संख्या 933 हो गई है. ये बहुत बड़ा काम है, ये समाज परिवर्तन का काम है."

यहां सुने सीएम खट्टर का वह बयान-

यह भी पढ़ें- धारा 370 पर भारत का PAK को जवाब, कहा- हकीकत स्वीकारे और आंतरिक मसले को इंटरनेशनल मुद्दा बनाना बंद करें

इसके आगे उन्होंने कहा कि, "कोई भी व्यक्ति इस बात को समझेगा कि आने वाले समय में अगर लड़कियां कम हो और लड़के ज्यादा हो जाएं तो हमारे धनखड़ जी ने कहा कि बिहार से लड़कियां लानी पड़ेंगी, अब कुछ लोग कह रहे हैं कि कश्मीर खुल गया है वहां से ले आएंगे…मजाक की बातें अलग हैं लेकिन समाज में अनुपात ठीक होगा तो संतुलन बनेगा."

ऊपर दिए गए वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि यह बयान सीएम मनोहर लाल ने खुद नहीं कहा, बल्कि लोगों के बयान को बताया है कि लोग अब ऐसी बातें कर रहे हैं. और उसके आगे उन्होंने ये भी कहा है कि "मजाक की बात अलग है" जिस से साफ जाहिर है कि उनके बयान का मतलब क्या है वे वास्तविकता में हरियाणा के लिंग अनुपात पर बात कर रहे थे.

Share Now

\