VIDEO: मुरादाबाद में मामूली विवाद को लेकर ट्रक चालक ने छप्पर में बैठे लोगों को कुचला, हादसे में एक घायल, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते है की एक ट्रक चालक तेज रफ़्तार से ट्रक रिवर्स लेता है और छप्पर के अंदर बैठे लोगों पर चढ़ा देता है.

Credit-(X,@madanjournalist)

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते है की एक ट्रक चालक तेज रफ़्तार से ट्रक रिवर्स लेता है और छप्पर के अंदर बैठे लोगों पर चढ़ा देता है. इस घटना पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना मुरादाबाद जिले के मैनाठैर थाना इलाके की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है की छप्पर के नीचे बैठे लोगों को मारने की नियत से ट्रक चालक ने ये काम किया है. ट्रक चालक ने तेज रफ़्तार में रिवर्स ट्रक लिया और छप्पर तोड़ दिया. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया. जब छप्पर गिरा तो बाकी लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. ये भी पढ़े:यूपी के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री को पड़ा दिल का दौरा, GRP कर्मी ने CPR देकर युवक को मौत के मुंह से ऐसे बचाया, लोगों ने की तारीफ़; देखें VIDEO

मुरादाबाद में ट्रक चालक ने लोगों को कुचला 

लोगों का कहना है की जानबूझकर जान लेने की कोशिश की गई. एक शख्स ने जानकारी दी उसके एक पार्टनर का ट्रक चालक के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद उसका पार्टनर वहां मौजूद नहीं था और ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से कुचलने की कोशिश की. अगर समय रहते छप्पर में बैठे लोग भागते नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शख्स को हॉस्पिटल में इलाज करवाया गया. इसके साथ मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित का कहना है की ट्रक चालक काफी दिनों से जान से मारने की धमकी दे रहा था. छप्पर गिराने की धमकी भी दे रहा था. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर  @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\