Video: बिल्डिंग की सफाई के दौरान ट्रॉली की टूटी रस्सी, हवा में लटके दो मजदुर, सांस रोक देनेवाला वीडियो नोएडा से आया सामने
नोएडा में सांस रोक देनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक सेक्टर -62 के भूटानी ग्रुप की बिल्डिंग में दो मजदुर ट्रॉली से लटककर शीशों की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान ट्रॉली की रस्सी टूट गई.
Video: नोएडा में सांस रोक देनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें सेक्टर -62 के भूटानी ग्रुप की बिल्डिंग में दो मजदुर ट्रॉली से लटककर शीशों की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान ट्रॉली की रस्सी टूट गई. जिसके कारण दोनों की जान खतरे में पड़ गई. जैसे ही ट्रॉली की रस्सी टूटी तो ट्रॉली एक तरफ झुक गई, इसी दौरान मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
जिसके बाद बिल्डिंग में मौजूद दुसरे मजदूरों ने इनकी जान बचाई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें आप देख सकते है की एक उंची बिल्डिंग में ट्रॉली एक साइड से लटक रही है और बिल्डिंग के ऊपर कुछ मजदुर खड़े है. बताया जा रहा है की इस दौरान मजदूरों ने कोई सेफ्टी के उपकरण भी नहीं पहने हुए थे. ये भी पढ़े:Video: ग्रेटर नोएडा में दबंगों का आतंक! डिलीवरी बॉय के साथ की जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बिल्डिंग के शीशें साफ कर रहे मजदुर हवा में लटके
गनीमत है की एक तरफ से रस्सी टूटी, जबकि दूसरी तरफ से रस्सी बंधी हुई थी. बड़ी मुश्किल से इन दोनों मजदूरों की जान बच पाई. इस मामले में पुलिस का कहना है की मजदूरों और बिल्डर की तरफ से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @varunksrivastav नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.