
कहा जाता है पति और पत्नी दोनों का रिश्ता सात जन्मों का होता है. इस दौरान जीवन में कोई भी मुश्किल आए दोनों एक दूसरे की रक्षा करते हैं. लेकिन इन रिश्तों में अगर खटास और द्वेष घर कर जाए तो एक अपराध जन्म लेता है. जिसका परिणाम बेहद खतरान हो सकता है. फिर मामाल कोट कचहरी की दहलीज तक पहुंचता है या फिर हत्या जैसी संगीन जुर्म वहां पर जन्म लेती है. एक ऐसा ही खौफनाक मामला त्रिपुरा (Tripura) से सामने आया है. जहां पर एक पत्नी ने अपने पति की हत्या (Woman Kills Husband) कर दी. उसके बाद पूरे इलाके में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई.
बता दें कि त्रिपुरा के ढलाई जिले के गंडचेर्रा गांव में 25 वर्षीय आरोपी भारती रेनग ने अपने पति 30 वर्षीय संजीत रेनग हत्या गुरुवार की रात कर दी. पत्नी भारती रेगन में अपने पति की हत्या गुरुवार को करने के बाद लाश को घर में बने बेडरूम दफन भी कर दिया. उसके बाद आरोपी पुलिस स्टेशन जा पहुंची और उसने पुलिस को उसने सबकुछ बता दिया. जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. वहीं संगीता रेनग की निशानदेही पर जब तलाश शुरू की तो मृतक संजीत का शव मिला.
पुलिस ने शुरुवाती जांच के आधार पर कहा कि हत्या किसी वजनदार चीज से सिर पर मारकर की गई है. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर महिला ने क्यों अपने पति की हत्या कर दी. इसके पीछे क्या वजह है उसकी जांच में पुलिस की टीम जुटी हुई है. आरोपी महिला को एक 6 साल की बेटी है. वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.