Exit Poll Results 2023: त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार, मेघालय में अस्पष्ट जनादेश का अनुमान
PM Modi with JP Nadda and Amit Shah (PTI)

Tripura-Nagaland-Meghalaya Exit Poll: पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. इन तीनों राज्यों के परिणाम 2 मार्च को सामने आएंगे, लेकिन इससे पहले इन तीनों राज्यों में किसके जीतने की संभावना है एग्जिट पोल में इसका अनुमान सामने आ चुका है. त्रिपुरा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल बता रहे हैं बीजेपी यहां बहुमत से सरकार बना रही है वहीं लेफ्ट-कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनाने से चूक रहा है. त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 36-45 सीटें मिलती दिख रही हैं जो कि 45 फीसदी हैं. वहीं लेफ्ट को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है. नागालैंड में फिर बीजेपी गठबंधन की सरकार का अनुमान, एग्जिट पोल में कांग्रेस का हाल बुरा.

त्रिपुरा में फिलहाल बीजेपी की सरकार के मुख्‍यमंत्री डॉ माणिक साहा हैं. त्रिपुरा में BJP और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) ने मिलकर चुनाव लड़ा है, और उनके मुकाबले में कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा. TMC ने भी त्रिपुरा चुनाव में किस्मत आजमाई है.

नगालैंड

नगालैंड चुनाव में भी बीजेपी सरकार में आती दिख रही है. नगालैंड के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं एक बार फिर एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी गठबंधन के प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के संकेत हैं. गठबंधन को 38 से 48 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस यहां 1 से 2 सीटों पर सिमटती दिख रही है. एनपीएफ को 3 से 8 सीटों का अनुमान है. नागालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी सीट की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि 2003 तक राज्य में शासन कर चुकी कांग्रेस ने 23 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. फिलहाल सदन में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है.

मेघालय

बात करें मेघालय की तो यहां किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. मेघालय में इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. एनपीपी के खाते में 18 से 24, बीजेपी की 4 से 8, कांग्रेस को 6 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी कि किसी को भी बहुमत नहीं मिल रहा है. मेघालय में सत्तारुढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सत्ता में बने रहने और बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) तथा अन्य क्षेत्रीय दल सत्ता में आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया.

बता दें कि इन राज्यों के चुनाव परिणाम 2 मार्च को चुनाव आयोग के जरिए घोषित किए जाएंगे. हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल के जरिए सत्ता पर कौन आने वाला है इसका अनुमान लगाया जाता है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था.