त्रिपुरा: मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, परिवार के सदस्य पॉजिटिव
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उनके परिवार के दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. देब ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "मेरी कोविड-19 जांच का परिणाम निगेटिव आया है. मैं अगले सात दिनों के लिए होम क्वारंटीन और अन्य दिशानिर्देशों का पालन करूंगा. मैं घर से ही काम करूंगा। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और हम मिलकर उस पर जीत हासिल करेंगे. मुख्यमंत्री ने सोमवार की रात ट्वीट किया था, "मेरे परिवार के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. परिवार के अन्य सदस्य निगेटिव पाए गए.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उनके परिवार के दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. देब ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "मेरी कोविड-19 जांच का परिणाम निगेटिव आया है. मैं अगले सात दिनों के लिए होम क्वारंटीन और अन्य दिशानिर्देशों का पालन करूंगा. मैं घर से ही काम करूंगा। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और हम मिलकर उस पर जीत हासिल करेंगे. मुख्यमंत्री ने सोमवार की रात ट्वीट किया था, "मेरे परिवार के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. परिवार के अन्य सदस्य निगेटिव पाए गए.
राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों, पश्चिमी त्रिपुरा के सेपाहीजाला जिले के जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक व जिला सभादिपति सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्ति वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से अधिकांश का इस समय इलाज चल रहा है.
गौरतलब हो कि त्रिपुरा में कोरोना संक्रमण के अब तक 5,520 मामले सामने आए हैं। इलाज से अब तक 3,675 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में तेजी से बढ़ रही है.