Jalandhar Triple Murder: बहस के बाद पत्नी, सास और ससुर की गोली मारकर की हत्या, आरोपी पति गिरप्तार

बातचीत के दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने रिवाल्वर निकाली और पत्नी शिल्पी, सास कृष्णा व ससुर अशोक कुमार को गोली मार दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

पंजाब: जालंधर के शिव नगर में कल रात एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. ADCP सिटी सोहेल मीर ने बताया कि जिस रिवाल्वर से तीन लोगों का कत्ल हुआ है, उसे भी कब्जे में ले लिया है. रिवाल्वर लाइसेंसी हैं या अवैध, इसकी जांच की जाएगी. UP: ऑनलाइन बुकिंग के जरिये देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

पुलिस के मुतताबिक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले सुनील ने तीसरी शादी करीब तीन साल पहले की थी. इसके बाद उसके यहां बेटा भी पैदा हुआ. सुनील ने पहली दो पत्नियों को तलाक दे दिया था. वहीं अब तीसरी पत्नी शिल्पी से भी उसका विवाद चल रहा था.

सोमवार को सुनील ने विवाद निपटाने के लिए अपने ससुर अशोक कुमार और सास कृष्णा को अपने निवास शिव नगर में बुलाया. बातचीत के दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने रिवाल्वर निकाली और पत्नी शिल्पी, सास कृष्णा व ससुर अशोक कुमार को गोली मार दी.  हत्या के बाद पुलिस ने मौके पर आकर सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ  हत्या का मामला दर्जकर लिया गया है. वहीं तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

महाराष्ट्र में मां ने अपने छह बच्चों को कुएं में फेंका, सभी की मौत

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में घरेलू विवाद के बाद मां ने अपने छह नाबालिग बच्चों को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों में पांच लड़कियां हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे उसे गुस्सा आ गया और उसने अपने ही बच्चों को कुएं में फेंक दिया.

Share Now

\