West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बंगाल के राज्यपाल को हटाने की मांग की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: PTI)

कोलकाता, 30 दिसंबर: ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को पत्र लिखकर राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankad) को तत्काल हटाने की मांग की. राज्य सरकार और धनखड़ के बीच कानून-व्यवस्था, बंगाल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की भूमिकाओं से लेकर प्रशासनिक कामकाज को लेकर वाद-विवाद रहा है.

पत्र में, राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन ने राज्यपाल कार्यालय के शपथ के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय (Sukhendu Shekhar Roy) ने राष्ट्रपति को इस मामले पर एक ज्ञापन भेजा. रॉय (Roy) ने कहा, "हमने एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल संविधान के संरक्षण, सुरक्षा और बचाव में विफल रहे हैं और बार-बार सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित कानून का उल्लंघन किया गया है."यह भी पढ़े: मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

रॉय के अलावा, तृणमूल के लोकसभा सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय (Sandeep Bandhyopadhyay), कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee), काकोली घोष दस्तीदार (Kaakoli Ghosh Dastidaar) और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’ Brien) ज्ञापन के अन्य हस्ताक्षरकर्ता हैं, जिन्होंने धनखड़ को कार्यालय से हटाने की मांग की है.

इससे पहले कांग्रेस (Congress) सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने भी राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए धनखड़ को तत्काल पद से हटाने की मांग की थी.