National Mourning in India: दिल्ली में आधा झुकाया गया तिरंगा! ईरानी राष्ट्रपति रईसी के निधन पर भारत में राष्ट्रीय शोक घोषित
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद भारत ने देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. आज दिल्ली के राष्ट्रपति भवन पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके हुए हैं.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके दल की रविवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद भारत ने देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. आज दिल्ली के राष्ट्रपति भवन पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके हुए हैं.
ईरान में 5 दिनों के शोक का ऐलान
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने पांच दिनों के सार्वजनिक शोक का ऐलान किया है. वहीं तुर्की और बाकी कुछ देशों ने भी राष्ट्रपति रईसी की मौत पर शोक का ऐलान किया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने भी सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति और उनके दल की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा. ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति रईसी और उनके दल के लिए मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी शहर तबरीज़ में अंतिम संस्कार समारोह आयोजित किए जाएंगे.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अजरबैजान में एक डैम का उद्घाटन कर लौट रहे थे, खराब मौसम की वजह से उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और राईसी की बॉडीगार्ड टीम के प्रमुख मेहदी मौसवी भी सवार थे.
IRNA समाचार एजेंसी ने बताया, "राष्ट्रपति और उनके साथियों के लिए अंतिम संस्कार समारोह मंगलवार को स्थानीय समय सुबह 9:30 बजे (GMT 0600) तबरीज़ में आयोजित किए जाएंगे." रईसी के शरीर को बाद में तेहरान ले जाया जाएगा.
ईरान ने आज घोषणा की है कि वह 28 जून को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आयोजित करेगा. यह घोषणा राष्ट्रपति रईसी और उनके दल की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत के बाद की गई है.