Yamuna Expressway Toll Tax New Rates: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, कार, ट्रक और बसों को अब इतना देना होगा टोल टैक्स
यूपी में नोएडा से आगरा तक जाने वाली यमुना एक्सप्रेसवे की टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है. यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड की 82वीं बैठक में टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है.
Yamuna Expressway Toll Tax New Rates: यूपी में नोएडा से आगरा तक जाने वाली यमुना एक्सप्रेसवे की टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है. यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड की 82वीं बैठक में टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है. नई दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी, जिसमें 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी. प्राधिकरण का दावा है कि टोल बढ़ोतरी से एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. ऐसे में ग्रेटर नोएडा से आगरा तक चार पहिया वाहनों के लिए टोल टैक्स 270 रुपये की जगह 295 रुपये होगा. बसों के लिए टोल 895 से 935 रुपये होगा.
ओवरसाइज वाहनों से टोल 1760 रुपये की जगह 1835 रुपये होगा. इससे पहले मार्च 2022 में टोल दरों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी.
ये भी पढ़ें: Accident on Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 यात्रियों की जलकर मौत- VIDEO
फिलहाल, यमुना एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल के लिए 3.25 रुपये प्रति किलोमीटर, बस, ट्रक और भारी वाहनों के लिए 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर और कार, जीप, वैन और अन्य हल्के वाहनों के लिए 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर टोल दरें हैं. एक्सप्रेसवे का संचालन जेपी इंफ्राटेक कंपनी कर रही है। इसने प्राधिकरण को टोल दरों में वृद्धि का प्रस्ताव दिया था.