Train Derailed: राजस्थान के पाली में जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने से 24 लोग घायल, रेल मंत्रालय ने मुआवजे की घोषणा की
बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन (Photo Credits ANI)

जयपुर, 2 जनवरी: बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे सोमवार तड़के राजस्थान के जयपुर, 2 जनवरी (आईएएनएस)| बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे सोमवार तड़के राजस्थान के पाली के पास पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 28 यात्री घायल हो गए. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना जोधपुर संभाग के रजकियावास-बोमदारा सेक्शन के बीच तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर हुई। हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए पाली व मारवाड़ जंक्शन भेजा गया है.

प्राथमिक जांच में हादसे का कारण पटरी में दरार बताया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है.हादसे के बाद रेल यातायात बाधित हो गया है. इसके चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. यह भी पढ़े: Suryanagri Express Derailed: राजस्थान में पटरी से उतरी सूर्यनगरी एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी.