Ranchi Train Accident Video: झारखंड के रांची में ट्रेन हादसा! मालगाड़ी का एक इंजन डिरेल, तो दूसरा हुआ पलटी
झारखंड के रांची में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के दो इंजन बफर स्टॉप से टकराकर पटरी से उतर गए. इसके बाद एक इंजन डिरेल हो गया तो दूसरा इंजन पलट गया.
Ranchi Train Accident Video: झारखंड के रांची में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के दो इंजन बफर स्टॉप से टकराकर पटरी से उतर गए. इसके बाद एक इंजन डिरेल हो गया तो दूसरा इंजन पलट गया.
इस हादसे में किसी भी तरह के जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है. ये घटना मुरी के सुईसा रेलवे के पास हुई. बताया जा रहा है की लोहरदगा से मुरी के हिंडाल्को में मालगाड़ी पहुंची थी, जिसके बाद माल खाली कराने के बाद वह वापस लौट रही थी. इसी दौरान एक जगह पर मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतर गए. ये भी पढ़े :Goods Train Derailed in Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में ट्रेन हादसा, कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, देखें वीडियो
ट्रेन का इंजन हुआ पलटी
इनमें से एक इंजन डिरेल हो गया तो वही दूसरा इंजन पटरी से नीचे पलट गया. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस हादसे की जांच के लिए रेलवे ने कमेटी बनाई है , जो इस घटना की पूरी जांच कर इसकी रिपोर्ट विभाग को देगी.