Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार लोगों को रौंदते हुए निकल गई. इस दर्दनाक हादसे (Chhattisgarh Jashpur Road Accident) में एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकी 26 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर के पत्थलगांव की है जहां शुक्रवार को करीब 100-200 लोग माँ दुर्गा के विसर्जन के लिए जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचल दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में गांजा भरा हुआ था और तस्कर इसे ओडिशा से मध्य प्रदेश के सिंगरौली ले जा रहे थे. इस घटना से गुस्साए लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया और कार में सवार दो आरोपियों की जमकर पिटाई. Delhi: द्वारका में सैर पर निकले बुजुर्ग दंपत्ति को कार ने कुचला, दोनों की मौत
A speeding vehicle runs over a Hindu religious procession in Jashpur, Chattisgarh, without any provocation whatsoever.
This is second such instance of communal profiling and assault on Hindus while CM @bhupeshbaghel is busy helping the Gandhi siblings find political ground in UP. pic.twitter.com/olheUNVPgG
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 15, 2021
पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुरूआती जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी पहले किसी को कुचल कर आ रहे थे. कुछ लोग उनका पीछा कर रहे थे और इसी वजह से कार की रफ्तार काफी तेज थी. हालांकि इन दोनों आरोपियों ने इस कार से पहले जिसे कुचला था, उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. जशपुर SP ने पत्थलगांव TI को लाइन अटैच कर दिया है.
लोगों को कुचलकर दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने कार का करीब 5 किलोमीटर तक पीछा किया फिर कार के ड्राइवर को सुखरापारा में पकड़कर जमकर पिटाई की. गुस्साए लोगों ने टक्कर मारने वाली कार को आग के हवाले कर दिया.
स्थानीय पुलिस को भीड़ से आरोपियों को छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस आरोपियों को भीड़ से बचाते हुए रायगढ़ जिले के कापू थाना लेकर आई है. लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिसबल तैनात किया गया है.