Narmadapuram Train Video: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन लोको पायलट के ट्रेन को रोक देने की वजह से ट्रेन में बैठे कई यात्रियों की जान बच गई. जानकारी के मुताबिक़ ये पूरी घटना पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच का बताया जा रहा है.
जहां सोमवार को सुबह एक ट्रैक्टर चालक रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था और इसी दौरान उसका ट्रैक्टर पटरियों में फंस गया. काफी कोशिशों के बाद भी जब ट्रैक्टर नहीं निकला और सामने से आ रही ट्रेन को देखकर चालक मौके से भाग खड़ा हुआ. इसी ट्रैक पर इटारसी से जबलपुर जा रही ट्रेन सोमनाथ एक्सप्रेस आ रही थी. लोको पायलट ने ट्रैक्टर को देखते ही सुझबुझ दिखाते हुए ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. ये भी पढ़े :Kalindi Express Train: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश! पटरी पर रखे गैस सिलेंडर से टकराई ट्रेन, बड़ा हादसा होते-होते टला; VIDEO
रेलवे ट्रैक में फंसा ट्रैक्टर
#Narmadapuram : नर्मदापुरम के इटारसी जबलपुर रेलवे ट्रैक पर पटरी पार करते हुए एक ट्रैक्टर पटरी पर फंस गया
जिसका विडियो भी सामने आया है#MadhyaPradesh #RailwayTrack #Tractor #Bharat24Digital @wc_railway @drmjabalpur @vlogwdakhilesh pic.twitter.com/ctwTEKLaTw
— Bharat 24- MP/CG (@Bharat24MPCG) September 9, 2024
इसके बाद लोको पायलट ने इसकी जानकारी रेलवे को दी और रेलवे अधिकारियो ने सभी अप और डाउन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया. इसी दौरान इसी ट्रैक पर दानापुर उधना एक्सप्रेस आ रही थी, लोको पायलट ने सुझबुझ दिखाते हुए पटरियों पर पटाखे जलाए. पटाखों की आवाज सुनकर दुसरे लोको पायलट ने भी ट्रेन को रोक दिया. काफी देर के बाद ट्रैक्टर को पटरियों से बाहर निकाला गया.
लोको पायलट के कारण कई जिंदगिया आज बच गई. आरपीएफ पुलिस ट्रैक्टर चालक के बारे में पता कर रही है. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.