श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) में कई सुरक्षाबलों और नागरिकों की हत्याओं में शामिल टॉप लश्कर कमांडर नदीम अबरार और उसका साथी एनकाउंटर में मारा गया है. आईजीपी (कश्मीर जोन) विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया कि श्रीनगर (Srinagar) के मलूरा परिमपोरा (Maloora Parimpora) में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का शीर्ष कमांडर अबरार (Abrar) मारा गया. J-K: सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी, पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी फैयाज अहमद, उनकी पत्नी व बेटी को घर में घुसकर मारा
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में बीते गुरुवार को हुई आतंकवादी घटना के मामले को सुलझाते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें अबरार भट भी था. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के एक सब-इंस्पेक्टर और एक जवान शहीद हो गए थे और 2 अन्य घायल हो गए थे.
In the ensuing gunfire, the foreign terrorist who fired from inside the house was neutralised & Abrar also got killed. Two AK-47 rifles were recovered from the site. Terrorist Abrar was involved in several killings of security forces & civilians: IGP Kashmir Vijay Kumar
— ANI (@ANI) June 29, 2021
पुलिस ने एक बयान में कहा था कि सुरक्षाबलों पर हमले में शामिल एक आतंकी की पहचान मलुरा गांव के रहने वाले मुजफ्फर अहमद मीर के रूप में की गई है और दूसरा बडगाम जिले के नरबल का रहने वाला लश्कर का कमांडर नदीम अबरार भट, कोड नाम अबू अबरार है, जो मुजफ्फर का चचेरा भाई है.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि लश्कर के शीर्ष कमांडर अबरार ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने अपनी एके-47 राइफल एक घर में रखी थी. जब सुरक्षाबलों की टीम हथियार बरामद करने के लिए घर में प्रवेश कर रही थी, तो घर के अंदर छिपे उसके एक सहयोगी ने गोली चला दी.
#WATCH | J&K: Gunshots and explosions heard as an encounter is underway at Malhoora Parimpora area of Srinagar. Police and security forces are carrying out the operation.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/2TNvA3cpEm
— ANI (@ANI) June 28, 2021
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में घर के अंदर से गोली चलाने वाला विदेशी आतंकी मारा गया. और साथ ही अबरार भी एनकाउंटर में ढेर हो गया. मौके से दो एके-47 रायफल बरामद हुई है. आतंकी अबरार सुरक्षाबलों और नागरिकों की कई हत्याओं में शामिल था.