Mega Block on Sunday, October 27, 2024: कल 27 अक्टूबर को सेंट्रल, हार्बर, वेस्टर्न, ट्रांसहार्बर लाइन पर रहेगा मेगा ब्लॉक, यहां देखें लोकल ट्रेनों का शेड्यूल

रेलवे ने रखरखाव और मेंटेनेंस के लिए 27 अक्टूबर को मेगाब्लॉक की घोषणा की है. इस दौरान मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. कल 27 अक्टुबर को वेस्टर्न, सेंट्रल, हार्बर और ट्रांसहार्बर लाइन पर भी मेगा ब्लॉक रहेगा.

Mumbai Local Train- Photo Credits WC

Mega Block on Sunday, October 27, 2024: रेलवे ने रखरखाव और मेंटेनेंस के लिए 27 अक्टूबर  को मेगाब्लॉक की घोषणा की है. इस दौरान मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. कल 27 अक्टुबर को वेस्टर्न, सेंट्रल, हार्बर और ट्रांसहार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक रहेगा. हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक सुबह 11:05 बजे से शाम 4:05 बजे तक रहेगा.इसी तरह वेस्टर्न और ट्रांसहार्बर लाइन पर भी मेगा ब्लॉक होंगे.

वेस्टर्न लाइन पर चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच अप और डाउन फास्ट लाइनों पर सुबह 10:35 बजे से दोपहर 3:35 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा.सेंट्रल लाइन की अप और डाउन फास्ट लाइनों पर माटुंगा और मुलुंड स्टेशन के बीच सुबह 11:05 बजे से दोपहर 3:05 बजे तक चार घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा. इसके अलावा, वाशी और पनवेल स्टेशनों के बीच हार्बर लाइन की अप और डाउन लाइनों पर पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक सुबह 11:05 बजे से शाम 4:05 बजे तक रहेगा. ये भी पढ़े:Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए 7,000 विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे; अश्विनी वैष्णव

इसी तरह वेस्टर्न और ट्रांसहार्बर लाइन पर भी मेगा ब्लॉक होंगे. वेस्टर्न लाइन पर, चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच अप और डाउन फास्ट लाइनों पर सुबह 10:35 बजे से दोपहर 3:35 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा, जबकि ट्रांसहार्बर लाइन ठाणे और वाशी के बीच 11:05 बजे से चालू रहेगी, सुबह से शाम 4:05 बजे तक. उरण लाइन  पर किसी भी तरह का ब्लॉक नहीं रहेगा. रविवार को यात्री बाहर निकलने से पहले एक बार ट्रेनों का शेड्यूल देखकर ही आगे का प्लान बनाएं.

 

Share Now

\