Tomato Price Hike: बाजारों में टमाटर कल से 70 KG में मिलेगा, मोदी सरकार ने NCCF-NAFED को इस नए दर से बचने के निर्देश दिए
Photo-ANI

Tomato Price Hike: टमाटर के बढ़े दाम को लेकर कल से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. उपभोक्ता मामलों के विभाग ने टमाटर की कीमतों में गिरावट को देखते हुए एनसीसीएफ और एनएएफईडी को कल यानी 20 जुलाई 2023 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने के निर्देश दिए है. इसके पहले एनसीसीएफ और एनएएफईडी द्वारा खरीदे गए टमाटरों को शुरुआत में 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुदरा बेचा गया था और फिर 16 जुलाई 2023 से घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया. लेकिन आम लोगों को गुरुवार से बाजारों में 70 रुपये में एक किलो टमाटर मिलेंगे. हालांकि कहा जा रहा है कि धीरे-धीरे दाम में और गिरावट आएगी. इसके लिए लोगों को हफ्ते दो हप्ते अभी इंतजार करना पड़ेगा.

Tweet: