Tomato Flu: भारत में 'टोमेटो फ्लू' का खतरा बढ़ा, 5 साल से कम उम्र के 82 बच्चे हुए शिकार, जानें लक्षण और बचाव
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

Tomato Flu: देश में  कोरोना और  मंकीपॉक्स  के बढ़ते मामलों के बीच एक और बीमारी ने दस्तक दे दी है. इन दोनों बीमारियों के बीच तीसरी बीमारी टोमेटो फ्लू ने दस्तक दी है. Lancet study की मानें तो भारत में टोमेटो फ्लू के करीब 82 केस देखे जा चुके हैं. जहां पहला केस 6 मई के दिन रिपोर्ट किया गया था. स्टडी की मानें तो ये नया वायरस बच्चों को अपना शिकार बनाता दिख रहा है. 1 से 5 साल के बच्चों में ये फ्लू देखा गया है. इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर केरल में देखा जा रहा है.

स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों के अनुसा टोमेटो फ्लू वायरस SARS-CoV-2 से रिलेटेड नहीं है. बल्कि ये एक वायरल इन्फेक्शन है. Tomato Flu बच्चों में चिकनगुनिया और डेंगू जैसे फीवर के बाद डेवेलप हो सकता है. यह भी पढ़े: Tomato Flu: तेजी से फैल रहा है टमाटर फ्लू, ओडिशा में 26 बच्चे हुए संक्रमित- जानें लक्षण

क्या है टमाटर फ्लू के लक्षण?

इस बीमारी के मुख्य लक्षण अज्ञात बुखार है, जिसमें  चकत्ते, छाले होते हैं, जिनका रंग लाल होता है. यह बीमारी  पांच साल से कम उम्र के बच्चों में पाया जा रहा है. आमतौर पर ये निशान लाल रंग के होते हैं, जिसके चलते इसे टमाटर फ्लू कहा जाता है.

इलाज:

टोमेटो फ्लू  का ट्रीटमेंट चिकनगुनिया और डेंगू जैसे बीमारियों की तरह ही है. मरीज को आईसोलेट होने और आराम करने की सलाह दी जाती है. रैश पर गरम पानी का स्पंज लगाकर सिकाई की जा सकती है.हालांकि अभी तक की रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि, 'यह वायरस ज्यादा घातक नहीं है लेकिन इसका समय पर इलाज करना जरूरी है. अगर बताए गए लक्षण आपके बच्चे में नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.'