Tokyo Olympics 2020: मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने की बड़ी घोषणा, भारत की बेटी मीराबाई चानू को 1 करोड़ रुपये नगद पुरस्कार देगी मणिपुर सरकार
मीराबाई चानू (Photo Credits: Twitter)

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन भारत की बेटी मीराबाई चानू (Tokyo Olympics 2020 winner Mirabai Chanu) ने जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारत की झोली में सिल्वर मेडल डालने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को मणिपुर सरकार (Manupur Govt) एक करोड़ रुपये का नकद इनाम देगी.

इस मामले में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Manipur CM N. Biren Singh) ने घोषणा करते हुए कहा कि, मणिपुर सरकार शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के लिए भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी.

Tokyo Olympics 2020: टेबल टेनिस के ये खिलाड़ी कर रहे हैं देश का प्रतिनिधित्व

मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, अब आप रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में टिकट नहीं लेंगे. मैं आपके लिए एक विशेष पद आरक्षित कर रहा हूं. मैं शाम को केंद्रीय गृह मंत्री से मिल रहा हूं. मेरे पास आपके लिए एक सर्प्राइज है. बता दें कि मीराबाई चानू ने पदक जीतने के बाद खुलासा किया कि रियो ओलंपिक खेलों में असफल रहने के बाद उन्होंने अपनी ट्रेनिंग और तकनीक पूरी तरह से बदल दी थी ताकि वह टोक्यो में उम्दा प्रदर्शन कर सके.

 

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीराबाई चानू ने कहा कि, ओलंपिक पदक जीतने का मेरा सपना आज पूरा हो गया. मैंने रियो में काफी कोशिश की थी लेकिन तब मेरा दिन नहीं था. मैंने उस दिन तय किया था कि मुझे टोक्यो में खुद को साबित करना होगा.

इसके बाद ओलंपिक पदक विजेता चानू ने कहा कि, वह अब अभ्यास की परवाह किए बिना अपने परिजनों के साथ छुट्टियां बिता सकती हैं क्योंकि पिछले पांच वर्षों में वह केवल पांच दिन के लिए ही मणिपुर स्थित अपने घर जा पाई हैं. उन्होंने कहा, पिछले पांच वर्षों में मैं केवल पांच दिन के लिये घर जा पाई थी. अब मैं इस पदक के साथ घर जाऊंगी.

वहीं मीरा के पदक जीतने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. केंद्रीय मंत्री किरण रिजुजु ने ट्वीट कर कहा आप पर भारत को गर्व है मीरा. भारत के लिए ये एक गौरवपूर्ण पल है.

वहीं उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने कहा,टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन की 49 किग्रा वर्ग प्रतियोगिता में देश के लिए पहला रजत पदक जीतने के लिए मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई! आपकी सफलता दल के सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन करने संकल्प को और दृढ़ करेगी। भावी सफलताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। #TeamIndia #Tokyo2020