![शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 214.12 और निफ्टी 62.90 अंकों में आई बढ़त शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 214.12 और निफ्टी 62.90 अंकों में आई बढ़त](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/02/868c238a62c26251c71dc11c80fb8799-1-380x214.jpg)
देश के शेयर बाजार (Stock Market) के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.21 बजे 214.12 अंकों की मजबूती के साथ 38,347.00 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 62.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,507.95 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 75.42 अंकों की मजबूती के साथ 38,208.30 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.6 अंकों की बढ़त के साथ 11,463.65 पर खुला.
वहीं अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डाव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 32.14 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,625.59 पर रहा.
यह भी पढ़ें: हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 116.49 और निफ्टी 41.00 अंकों की बढ़त मजबूत
एसएंडपी 500 सूचकांक 48.15 अंकों यानी 0.78 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,643.85 पर और नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 79.18 अंकों यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 7,643.38 पर रहा.