जम्मू-कश्मीर के डोडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं 4 लोग जख्मी हुए हैं.
J&K | 6 dead and 4 injured in a car accident in Doda
Doda Deputy Commissioner Harvinder Singh says, "A car which was travelling on Thathri Phagsoo road slid down a gorge around 8-8:30 PM today .10 people were travelling in the car. 6 people have died. Injured are being treated…— ANI (@ANI) April 13, 2024
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 16 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की हैं. सूची में मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है.
Lok Sabha Elections 2024 | Congress releases another list of 16 candidates for the general elections.
Vikramaditya Singh to contest from Mandi (against BJP candidate Kangana Ranaut), Manish Tewari from Chandigarh. pic.twitter.com/jIGHjjD5ql— ANI (@ANI) April 13, 2024
दिल्ली के आसपास की जगहों पर खराब मौसम के चलते केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली रद्द हो गई, वे गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा के लिए प्रचार में आ रहें थे.
देश की राजधानी दिल्ली में खराब मौसम के कारण आज दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच 16 उड़ानें डायवर्ट की गई
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के सभी मंत्री तमिलनाडु में बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार कर रहें है.शनिवार को तमिलनाडु में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर से उम्मीदवार के.अन्नामलाई के साथ रोड शो किया.
#WATCH तमिलनाडु: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और भाजपा के कोयंबटूर से उम्मीदवार के. अन्नामलाई के साथ रोड शो किया। pic.twitter.com/c2YkafbLYM— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
बिहार में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी को एक के बाद एक तगड़े झटके लग रहे हैं. आरजेडी के राज्यसभा के पूर्व सांसद अशफाक करीम ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा दे दिया. वहीं शनिवार को पार्टी के एक और बड़े नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद वृषिण पटेल ने आरजेडी का साथ छोड़ दिया है.
अजमेर जिले में शनिवार दोपहर को एक पुराने चर्च में भीषण आग लग गई. आग से चर्च की छत पूरी तरह से जल चुकी है. आग की सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. आग को बुझाने का प्रयास चल रहा है.
शिरोमणि अकाली दल ने बैसाखी के मौके पर लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पंजाब की 13 में से सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं, जिसमें गुरदासपुर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, फतेगढ़ साहिब, फरीदकोट, संगरूर और पटियाला सीट शामिल हैं.
मंडी लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से कर रही है.अब इस मैदान में विक्रमादित्य सिंह भी उतर आए है. मंडी से कांग्रेस की तरफ से विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इसका ऐलान किया है.
यूपी के आज़मगढ़ हवाई अड्डे के नियंत्रण कक्ष में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. राहत वाली बात रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया
#WATCH आज़मगढ़ CFO विवेक शर्मा ने कहा, "आजमगढ़ हवाई अड्डे फायर सर्विस द्वारा मुझे बताया गया कि ATC टावर में आग लगी है। उन्होंने फायर ब्रिगेड से भी मदद मांगी है। तुरंत 2 फायर टेंडर रवाना किए गए। यहां पर हमने पाया कि आग सर्वर रूम में लगी है। आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट है।… https://t.co/YyquOlIqdp pic.twitter.com/teQacUSeHb— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, April 13, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...
अमित शाह की नोएडा में रैली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट के पास शिवालिक पार्क में डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
CM योगी की बिजनौर में चुनावी रैली
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ बिजनौर में चुनावी रैली करेंगे। वे आरएलडी उम्मीदवार चंदन चौहान के लिए वोट मांगेंगे। सीएम योगी दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रैली को संबोधित करेंगे। सीएम योगी मुरादाबाद, पीलीभीत और नैनीताल में भी जनसभा करेंगे।
आज अखिलेश यादव बिजनौर में करेंगे प्रचार
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज बिजनौर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव अपनी पार्टी के उम्मीदवार दीपक सैनी का प्रचार करेंगे.
इजराइल पर हमला करेगा ईरान: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें लगता है कि ईरान एक दिन इजरायल पर हमला करेगा. जब बाइडेन से शुक्रवार को पत्रकारों ने पूछा कि इजरायल पर ईरान कब हमला कर सकता है, तो उन्होंने कहा, "कोई पक्की जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द होने की संभावना है." बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए "समर्पित" है। हम इजरायल का समर्थन करेंगे, हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दीं वैसाखी की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बैसाखी, विषु, बिषुबा, बोहाग बिहू, पोयला बोइशाख, वैशाखादी और पुत्तान्डु की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति ने कहा, "मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को बैसाखी, विषु, बिषुबा, बोहाग बिहू, पोयला बोइशाख, वैशाखादी और पुत्तान्डु के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं." राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के विभिन्न हिस्सों में मनाए जाने वाले ये पर्व हमारी विविध सांस्कृतिक विरासत की जीवंत अभिव्यक्ति हैं. राष्ट्रपति ने कहा, “ये सभी त्योहार एकता, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं. ये सभी पर्व सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में हमारे जीवन में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार करते हैं.