दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता आज भी 'गंभीर', सांस लेना हुआ दूभर
राजधानी दिल्ली समेत उससे सटे प्रदेशों के कुछ हिस्सों में बुधवार यानी आज भी वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' और 'बेहद गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है. हाल ये है कि कई इलाकों की एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से 500 के बीच स्थित है. कुछ दिनों पहले किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने और वायु की गति में कमी की वजह से इन क्षेत्रों में हालात और तेजी से बिगड़े हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत उससे सटे प्रदेशों के कुछ हिस्सों में बुधवार यानी आज भी वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' और 'बेहद गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है. हाल ये है कि कई इलाकों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 450 से 500 के बीच स्थित है. कुछ दिनों पहले किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने और वायु की गति में कमी की वजह से इन क्षेत्रों में हालात और तेजी से बिगड़े हैं.
मंगलवार की तरह बुधवार को भी कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब दर्ज की गई है. दिल्ली एनसीआर में आज भी सुबह की शुरुआत धुंधली रहीं. स्मॉग की चादर ने पूरे सूबे को अपने आगोश में रखे हुए है. पिछले दिनों प्रदूषण कम होने के बाद जो लोग राजधानी स्थित इंडिया गेट घूमने आए, उन्हें निराश होना पड़ा. सैलानियों को खुली हवा में सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन का सामना करना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें- लखनऊ में वायु गुणवत्ता बिगड़ने से लोगों की सेहत हो रही है खराब, सांस की तकलीफ से बच्चे-बूढ़े परेशान
बात करें उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) शहर की तो सेक्टर- 62 में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 472 है, जो कि 'गंभीर' श्रेणी में आता है.
फरीदाबाद: सेक्टर- 16 (A) क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 441 'गंभीर' श्रेणी में है.
ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क- III क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 458 'गंभीर' श्रेणी में है.
राजधानी दिल्ली में आज सुबह अफ्रीका एवेन्यू रोड और वसंत विहार के आसपास का क्षेत्र-
दिल्ली: आरके पुरम क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 447 'गंभीर' श्रेणी में है.
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के इंदिरापुरम, लोनी, संजय नगर और वसुंधरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) क्रमशः 465, 475, 469, और 479 अंको के साथ 'गंभीर' श्रेणी में है.
उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर 125 में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 466, सेक्टर 62 में 469, सेक्टर 1 में 481 और सेक्टर 116 में 473 अंको के साथ 'गंभीर' श्रेणी में है.
राजधानी दिल्ली में लोधी रोड, अक्षरधाम और सराय काले खान के आसपास का दृश्य-
गौरतलब हो कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब', 401-500 के बीच 'गंभीर' और 500 के पार 'बेहद गंभीर' के श्रेणी में आता है.