धाराशिव, महाराष्ट्र: साउथ कोरिया का BTS बैंड काफी फेमस है और इसका क्रेज पूरी दुनिया के लोगों में फ़ैल चूका है. नाबालिग और बच्चे इनसे मिलने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते है. ऐसी ही एक हैरान करनेवाली घटना धाराशिव जिले के उमगरा तहसील में सामने आई है. इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस का भी सिर चकरा गया है.
बताया जा रहा है की तीन नाबालिग लड़कियां जिनमें एक 13 साल की और दो 11 साल की लड़कियों ने इस बैंड के कलाकारों से मिलने के लिए घर से 5 हजार रूपए लेकर भागने का फैसला किया. किसी को भी शक न आएं, इसके लिए इन लड़कियों ने अपनी किडनैपिंग का प्लान बनाया. हालांकि इन तीनों का प्लान आधे घंटे में ही चौपट हो गया और पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर परिजनों के हवाले कर दिया. ये भी पढ़े:Maharashtra: धाराशिव जिले में सरपंच की कार पर हमला किया गया
क्या है ये BTS बैंड
Band BTS के नाम से मशहूर यह युवा कलाकारों का एक ग्रुप है . इसे बैंगटन बॉयज़ के नाम से भी जाना जाता है. इस ग्रुप को साल 2010 में बनाया गया था.यह एक दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड है.इस बैंड में जिन, सुगा, जे-होप, आरएम, जिमिन, वी और जुंगकुक शामिल हैं. ये सभी म्यूजिक कार्यक्रमों के लिए लिखते हैं, इसको बनाते हैं और प्रस्तुत करते हैं. इस बैंड का क्रेज दुनिया भर में है. इनके इस बैंड के दीवाने करोड़ो में है.लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि ये दीवानगी धाराशिव जैसे ग्रामीण इलाकों तक पहुंच जाएगी और वो भी इतनी कम उम्र की लड़कियों के बीच. ऐसे में इस बैंड से मिलने के लिए इन लड़कियों ने जो कदम उठाया उसे देखकर हर कोई हैरान है.
क्या हुई घटना
धाराशिव जिले के उमरगा तहसील की तीन नाबालिग लड़कियां बीटीएस बैंड की फैन थीं.उन्हें इस बैंड के कलाकारों से मिलने की इतनी ज्यादा इच्छा थी कि उन्होंने इसके लिए एक प्लान बनाया. इसके लिए इन्होने अपने किडनैप होने का प्लान बनाया.वह अपने घर से 5000 रुपये ले गई और घर से कुछ दूरी पर जाकर घर वालों को एक मैसेज भेजा की चाकू की नोंक पर हमें किडनैप किया गया है.
इसके बाद घर के लोगों में डर फ़ैल गया और उन्होंने पुलिस में शिकायत की और इसके बाद 30 मिनट में इनके भंडाफोड़ हो गया. इन्होने प्लान बनाया था की पहले पुणे जाएंगे और इसके बाद साउथ कोरिया जाने का इन्होने प्लान बनाया था. प्लान के मुताबिक़ पुणे की ओर ये निकल पड़ी थी. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और इन्हें घर पहुंचाया.