नयी दिल्ली, 14 अप्रैल : तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार दोपहर को दिल्ली में निर्वाचन आयोग (Election Commission) के अधिकारियों से मुलाकात करेगा. पार्टी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, कल्याण बनर्जी, प्रतिमा मंडल और शांतनु सेन शामिल हैं. सांसदों के दोपहर साढ़े तीन बजे निर्वाचन आयोग पहुंचने की संभावना है.
निर्वाचन आयोग ने टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सोमवार को 24 घंटों के लिए चुनाव प्रचार से रोक दिया था जिसके बाद यह मुलाकात होगी. बनर्जी चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ मंगलवार को साढ़े तीन घंटे तक धरने पर बैठी थीं. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन किया
निर्वाचन आयेाग के फैसले के बाद टीएमसी ने उस पर ‘‘भाजपा की शाखा’’ की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया और कहा कि उसके फैसले से निरंकुशता की बू आती है.