Time Magazine ने साल 2019 के प्रभावशाली हस्तियों की निकाली लिस्ट, टॉप 100 में मुकेश अंबानी सहित तीन भारतीय शामिल
मुकेश अंबानी (Photo Credits: Twitter)

न्यूयॉर्क: टाइम मैगजीन (Time Magazine) ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में तीन भारतीयों को शुमार किया है. इनमें रिलायंस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारत में एलजीबीटीयू (लेस्बियन), गे , बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर) समुदाय के हक के लिए लड़ने वाली वकील अरुंधति काटजू और मेनका गुरुस्वामी शामिल हैं.

टाइम मैगजीन ने 2019 के शीर्ष 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची बुधवार को जारी की. सूची में शीर्ष नेताओं , कलाकारों , दिग्गजों और आइकन शामिल हैं.

इस सूची में भारतीय - अमेरिकी कॉमेडियन और टीवी होस्ट हसन मिनहाज , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप , पोप फ्रांसिस , चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग , पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान , गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को स्थान मिला है.

यह भी पढ़े- Forbes List: मुकेश अंबानी बने दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कौन है शीर्ष पर

टाइम 100 के लिए मुकेश अंबानी का प्रोफाइल महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा है. महिंद्रा ने कहा कि अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी भारतीय उद्योग जगत में एक दूरदर्शी उद्योगपति के रूप में जाने जाते हैं , लेकिन मुकेश अंबानी का नजरिया उनके पिता की तुलना में अधिक महत्वाकांक्षी है. वह अपने हर पहल की शुरुआत अपने पिता के आशीर्वाद से करते हैं.

उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो मोबाइल डेटा नेटवर्क का दायरा " किसी भी पैमाने पर आकर्षक है. " भारत में 28 करोड़ से अधिक लोग पहले ही कम लागत वाले 4 जी नेटवर्क के साथ जुड़ चुके हैं.

बॉलिवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने काटजू और गुरुस्वामी के प्रोफाइल में लिखा कि दोनों महिलाओं ने भारत में एलजीबीटी समुदाय के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए लड़ी जा रही लड़ाई का नेतृत्व किया और समलैंगिक याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रमुख वकीलों में से एक थीं.

टाइम की सूची में यूएस ओपन की विजेता नाओमी ओसाका , ऑस्कर विजेता रामी मालेक , बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा , दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा , ऑस्कर विजेता गायिक लेडी गागा , अबू धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद समेत अन्य शख्सियतें शामिल हैं.